VHP appeal for Ram temple Bhoomi Pujan, Worship in every gali-mohalla temple, distribute prasad – राम मंदिर भूमि पूजन को लेकर VHP की अपील, हर गली-मोहल्ले के मंदिर में हो पूजा, प्रसाद बंटे

अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए 5 अगस्त को भूमि पूजन होना है. पीएम मोदी मंदिर की आधारशिला रखेंगे. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
नई दिल्ली:
अयोध्या में 5 अगस्त को राम मंदिर के लिए होने वाले भूमि पूजन के तहत विश्व हिंदू परिषद (VHP) ने बड़े अभियान का आह्वान किया है. यह अभियान राम जन्म भूमि पर भूमि पूजन के लिए चलेगा. वीएचपी के महासचिव मिलिंद परांडे ने अपील जारी की है कि 5 अगस्त को सुबह 10.30 बजे से कार्यक्रम शुरू करें. वीएचपी ने देश-दुनिया में सभी संत और महात्माओं से अपील की है वह अपने आश्रमों, मंदिरों, मठों आदि में और तमाम भक्त अपने घरों या फिर पास के मंदिरों और आश्रमों में अपने भगवान की पूजा और कीर्तन करें और प्रसाद बांटे. वीएचपी ने कहा कि अयोध्या में होने वाले भूमि पूजन को बड़े स्क्रीन पर अपने-अपने क्षेत्रों के लोगों को बड़े हॉलों में दिखाने का प्रयास करें.